Wednesday, 23 June 2021
हर बंधन में हो आजादी की चाह ये जरूरी नही
हर बंधन में हो आजादी की चाह
ये जरूरी नही
शर्त बस इतनी के बेड़ी मोहब्बत और ख़लूस कि हो
मजबूरी की नही
तू चाहता है मुझको इतना काफी है मेरे लिए
जब दिल मिल जाये तो मीलों की दूरी
कोई दूरी तो नही
हर बंधन में हो आजादी की चाह
ये जरूरी नही
बस तुझे देखना बस तुझे सोचना अच्छा लगता है
इसी को मोहब्बत कहते है जनाब,
कोई जी हुजूरी नही
हर बंधन में हो आजादी की चाह
ये जरूरी नही
तू मिला तो मानो सब मिल गया,
आंखों को ख्वाबो का घर मिल गया
अब लगता है मुकम्मल हु मै और कोई
हसरत अधूरी नही
हर बंधन में हो आजादी की चाह
ये जरूरी नही
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletesalt likit
ReplyDeleteheets
canlı sex hattı
https://girisadresi.info/
UOO0