Thursday 2 August 2018

मेरा जिक्र

No comments :

मेरी वीरान सी दुनिया मे नए रंग सजाने वाले
तेरी दुनिया मे कही मेरा  जिक्र है के नही
मेरे हमराह मेहरबान बता दे मुझको
तेरे  खयालो मे कोई मेरा बसर है के नहीं

तेरे संगे होने लगी ह फिर मे जवा
तुझमे जीने को कोई उम्र है के नहीं
अपनी चाहतो का इजहार बता कैसे करू
तुझमे चेहरे को पड़ने का हुनर है नही

अपनी हसरते तुझपर मे बयान कैसे करू
ना मालूम के इन हसरतो मे सब्र है क्यों नहीं
हज़ारो ख्वाब आँखों के तबाह कैसे करू
तू बता तुझमे मुझ सा सब्र है के नहीं




Wednesday 1 August 2018

मे इक लाल रंग को तरसती रही

No comments :

शोहरत कदमो मे झुकने को तैयार खड़ी थी
पर हसरते मुझे देख देख हंसती रही
यु तो कई नेमते खुदा की मुझपर बरसती रही
पर मे इक लाल रंग को तरसती रही

मौसम बदले कितने, कितने अपने भी बदले
मै फिर भी ऐतबार सबका करती रही
मे प्यासी की प्यासी ही रही
सावन की बारिश बरहा बरसती रही

लाख तोडा उम्मीदों को मेरी इस जहान ने
मै फिर भी सपनो के आसमान मै उड़ती रही
जिन्दा रही मै चलती रही जिंदगानी
पर साँसे धड़कन के बिना चलती रही


Ruchi Sehgal