Thursday, 2 August 2018

मेरा जिक्र

No comments :

मेरी वीरान सी दुनिया मे नए रंग सजाने वाले
तेरी दुनिया मे कही मेरा  जिक्र है के नही
मेरे हमराह मेहरबान बता दे मुझको
तेरे  खयालो मे कोई मेरा बसर है के नहीं

तेरे संगे होने लगी ह फिर मे जवा
तुझमे जीने को कोई उम्र है के नहीं
अपनी चाहतो का इजहार बता कैसे करू
तुझमे चेहरे को पड़ने का हुनर है नही

अपनी हसरते तुझपर मे बयान कैसे करू
ना मालूम के इन हसरतो मे सब्र है क्यों नहीं
हज़ारो ख्वाब आँखों के तबाह कैसे करू
तू बता तुझमे मुझ सा सब्र है के नहीं




No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');