Saturday, 27 July 2019
चंद मुक्तक पायल पर Chand muktak payal par
वो पायलें सालों से बंद कर के रखी है अलमारी की तिजोरी में,
बस इंतजार मुझको इतना है के तुम आओ तो हम भी पहनेंगे
________________________________________________________
मेरी खामोशियो की जुबां बन जाते है घुंघरू मेरी पायल के
तेरे सपनो की अधूरी कहानी भी कहते है घुंघुरू मेरी पायल के
____________________________________________________________________
शोर पायल के घुंघरू क्यो न मचाते होंगे
उनके पैरों को चूमकर वो भी मचल तो जाते होंगे
जिक्र पायल का, jikar payal ka
शायराना माहौल है और जिक्र पायल का हो रहा है
मुझे यकीन है हर कोई अपनी दिलरुबा के नाम से शेर कह रहा होगा
बड़ी अजीब चीज बनाई है जिसने भी है ये बनाई
नाम जेवर का दिया मगर शक्ल जंजीर सी बनाई
देखने वाला तो लज्जतो लुत्फ मैं खो जाता है कही
कभी सोचा ही नही के क्या हुआ
उस लड़की का के जिसके पैरो मैं ये पहनाई होगी
एक सुर्ख जोड़े मैं लाखो अरमान सजाये
कैसे अपनो को छोड़ परायो मैं समाई होगी
किसी के लाडो नाजो मैं पली वो एक नन्ही कली
कैसे कहते होगा वो बाप, के बेटी पराई हो गई
कितनी बार चुभे होंगे ये पायल के मोती उसे खुद को
मगर एक बार भी होंठो पे उफ्फ तक न आई होगी
ओर उस पर गजब ये के खूबसूरती देख पायल की उसकी
हर एक ने उसके महबूब की पसंद की दाद सुनाई होगी
Thursday, 25 July 2019
तो चलो छोड़ ही दिया to chalo chhod diya
तुम्हारा हाथ छोड़ दु
सपनो की डोर तोड़ दु
उम्मीदो के चिराग बुझा दु
तेरे वादों का ऐतबार छोड़ दु
तो चलो छोड़ दिया
क्योंकि तुमने कहा
तो चलो छोड़ ही दिया
तुम्हारा इंतजार छोड़ दु
दूर तक तुम्हे देखना छोड़ दु
तुम्हे देख के मुस्कराना छोड़ दु
तुम्हारे रास्तो पे खड़ा होना छोड़ दु
तो चलो छोड़ दिया
क्योंकि तुमने कहा
तो चलो छोड़ ही दिया
तुमसे सवाल जवाब करना छोड़ दु
तुम्हारी परवाह करना छोड़ दु
पुरानी तस्वीरे फाड़ दु
उन यादों को याद करना छोड़ दु
तो चलो छोड़ ही दिया
क्योकि तुमने जो कहा
तो चलो छोड़ ही दिया
तुम्हारा नाम लेना छोड़ दु
आंखों को नम करना छोड़ दु
तुम्हारा जिक्र छोड़ दु
कहो तो हर तोहफा वापिस मोड़ दु
तो चलो छोड़ दिया
क्योंकि तुमने तो कहा
तो चलो छोड़ ही दिया
सांस छोड़ दु, आस छोड़ दु
कहो तो जहाँ छोड़ तू
मगर ये मत कहना के
तुमको छोड़ दु
ओर कहना भी हो तो
मुझे मत कहना, क्योंकि
मुझमे मैं बाकी ही नही,
बस तू ही तू तो बाकी रहा
तो बताओ के तुम मैं से
कैसे तुम को छोड़ दु