Saturday, 27 July 2019

जिक्र पायल का, jikar payal ka

No comments :

शायराना माहौल है और जिक्र पायल का हो रहा है
मुझे यकीन है हर कोई अपनी दिलरुबा के नाम से शेर कह रहा होगा
बड़ी अजीब चीज बनाई है जिसने भी है ये बनाई
नाम जेवर का दिया मगर शक्ल जंजीर सी बनाई
देखने वाला तो लज्जतो लुत्फ मैं खो जाता है कही
कभी सोचा ही नही के क्या हुआ
उस लड़की का के जिसके पैरो मैं ये पहनाई होगी
एक सुर्ख जोड़े मैं लाखो अरमान सजाये
कैसे अपनो को छोड़ परायो मैं समाई होगी
किसी के लाडो नाजो मैं पली वो एक नन्ही कली
कैसे कहते होगा वो बाप, के बेटी पराई हो गई
कितनी बार चुभे होंगे ये पायल के मोती उसे खुद को
मगर एक बार भी होंठो पे उफ्फ तक न आई होगी
ओर उस पर गजब ये के खूबसूरती देख पायल की उसकी
हर एक ने उसके महबूब की पसंद की दाद सुनाई होगी


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');