Thursday 5 December 2019

एक और सर्द रात

No comments :

एक और सर्द रात

अंधेरे के ग्यारह बजे आज
और मेरी एक और सर्द रात
आंखे नींद से बोझिल होती हुई
पर दिल कहे के क्या करेगी सोकर आज

बदन पूरी तरह थकान से चूर हो रहा है
मानो उसके जाने का गम फिर ताजा हो रहा है
सोने को तो सो जाऊ पल भर में ही
मगर रूह पे फिर पुराने अहसासों का जादू हो रहा है

कुछ लाहसिल नाकामयाब ख्वाइशें फिर से दस्तक दे रही है
कोई आवाज कहती के तू सो जा , हम भी यही है
सो जाऊ गर आज भी तकिया उनकी बाजू का हो
सो जाऊ गर उनकी सांसो की आवाज मेरे कानों में हो

ढीठ कितना है ये दिल , सो दफा समझाये पे भी मानता नही
हर बार उस मुसाफिर का राह देखता है जो इस तरफ का रास्ता भी जनता नही
ये तो शुक्र है के तेरे दर्द के मारे सो जाती हु तो देख लेती हूं तुनको
वरना तो नींद से परियो से सालो से मेरा कोई वास्ता ही नही


No comments :

Post a Comment