Saturday, 28 December 2019

काश कोई ऐसा इंतजाम हो जाये

No comments :


काश कोई ऐसा इंतजाम हो जाये
के बेवफाओ के चेहरे की खास पहचान हो जाये
शहरों शहर घूमकर करते है दिल्लगी
उनका धंधा बस एक बार मैं ही तमाम हो जाये

कोई काजल का टीका या छोटा सा तिल
चेहरे पर ही कोई बेवफाई का निशान हो जाये
उभर आये नीयत के दाग चेहरे पर ही
ताकि उसके चेहरे की मासूमियत उसके काम ना आये

या फिर यू हो के थोड़ा शर्म का कोटा ही बढ़ा दो
के जो करे बेवाफ़ाई उसकी नजरे ही झुका दो
वो सामने आए तो देखकर झुकी गर्दन उसकी
साबित खुद ब खुद सब इल्जाम हो जाये


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');