Saturday, 14 December 2019
मैंने जी है जिंदगी
तेरी वफ़ा के भरम मैं जी ली है मैंने मेरी जिंदगी
तूने जब जब पुकारा मेरा नाम
एक नई सांस भरी है मेरी जिंदगी
बिछुड़ गया तो बरसो पहले
पर पल पल तेरी याद में मैंने जी है जिंदगी
सावन की तरह बरसी है मेरी आँखें
खारे पानी को मीठा समझ मैंने पी है जिंदगी
तेरा इंतजार इस हद तक किया है मैंने
देखने वालों ने इसे कहा है तेरी बंदगी
सिर्फ जिस्म ही मेरा रहा मुझमें बाकी
रूह तो तेरे नाम की थी जब तक थी ये जिंदगी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment