Friday, 31 May 2019
कोई हम सा koi hum saa
चेहरे मिलेंगे लाखो, हुस्न भी बेमिसाल मिलेगा, मगर ये भूल जाओ के कोई हम सा तुम्हे दुबारा मिलेगा
कोई और है koi aur hai
वो जिनको देखकर मेरे चेहरे पे मुस्कान आती है
कैसा मजाक है ये के
उनके चेहरे की मुस्कान की वजह मैं नही कोई और है
जब वो याद आता है jab vo yaad aata hai
जाओ सुबह सुबह ये प्यार वफ़ा इकरार का जिक्र न छेड़ा करो,
कमबख्त मूड खराब हो जाता जब वो कमबख्त याद आता है
तु ही रब है मेरा tu hi rabb hai mera
तुम जाने कैसे खुद को पीर मसीहा क्यों समझ बैठे हो,
हमने यू ही दिल्लगी मैं कहा था के तु ही रब है मेरा
दिल दिमाग पे न चढ़ जाए dil dimag pe na chad jaaye
आज सुबह चाय ही नही पी, क्योंकि चाय के प्याले मैं उनका चेहरा जो नजर आया,
मैं ख़ौफ़ज़दा हो गई के कही ये चाय पी गई तो फिर से मेरे दिल दिमाग पे न चढ़ जाए
उनका sms आया
आज सुबह फिर उनका sms आया के तुम्हे बहुत याद करता हु, मैं तुरंत समझ गई के फिर झूठ बोल रहा वो, क्योंकि हिचकि आये हुए तो कई साल गुजर गए
Thursday, 30 May 2019
वो तस्वीर देखकर बोल
वो तस्वीर देखकर बोले के अब भी वैसी ही खूबसूरत लगती हु
मैंने भी कह दिया के गर खूबसूरत होती तो तुम किसी और के न हो पाते
कभी पराई तो कभी अपनी
कभी पराई तो कभी अपनी, कभी सोतन तो कभी सजनी
किसी को जहनुम देकर वो क्या जन्नत सजा लेगा अपनी
Tuesday, 28 May 2019
हया का इतर hayaa ka itrr
इक गुलाबी आँचल सा उड़ता है
इस धुंधले धुंधले मौसम में
वफ़ा, हया का इतर सा बरसता है
उनके गिरते सम्भलते आँचल से
जिंदगी की कहानी मेरे मेहरबान jindagi ki kahani mere mehrbaan
जिंदगी की कहानी
मेरे मेहरबान
धड़कनो की रवानी वो
मेरे मेहरबान
वो आईने में देखे खुद को
और शर्मा के मुह ले छुपा
जैसे बादलो में कोई चाँद हो छुपा दबा
आये वो नजर मुझे
दे दू जिंदगानी उन्हें
मेरे मेहरबान
सावन में खिड़कियों से
खुद दोनों हाथ फैला
करते है देखो कैसे वो
हर मौसम का इस्तेकबाल
उसी झरोखे के नीचे
मैं भी कबसे खड़ा
मेरे मेहरबान
किरदार पे सवाल
गर समझती उनके दिल को मैं तो कब का जान जाती।
वो कब वफादार से बेवफ़ा बन गया।
इससे पहले के मैं कुछ कर पाती कह पाती
वो खुद मेरे किरदार पे सवाल सा बन गया
दवाओं में भी जहर का चलन, dawao mei bhi jahar ka chalan
सर्द हवाओ में भी ये कैसी जलन है
आजकल दवाओं में भी जहर का चलन है
बाते करते है हया, आबरू और एहतराम की
वो जो खुद सर से पाव तक नंगे बदन है
इतर ऐ ऊद itar oo udd
वो कुछ इस तरह से शामिल है मेरे वजूद में
उसके जिस्म की खुशबु आये मुझे इतर ऐ ऊद में
भरम bharam
वो मिल गए मुझे अचानक एक दिन राह में
मैंने सोचा के रोक लेती हु उनको
पूछती हु के क्या सबाब मिला उनको
के वादों को तोड़कर गए थे
राह में अकेला छोड़कर गए थे
मगर फिर सोचा के रोक के क्या करुँगी जब राहे ही जुदा है
मैंने सोचा के रोक लेती हु उनको
कुछ शिकवे शिकायते करुँगी
उनसुल्झे सवालो के जवाब मांगूगी
के खतायें क्या थी मेरी
वफाये क्यों रास न आई मेरी
मगर फिर सोचा के रोक के क्या करुँगी
जब मोहब्बत का भरम वो तोड़ ही गए
शक्कर की जगह नमक shakkar ki jagah namak
वो मेरे ख्यालो में कुछ इस बेख्याली से गुम थे
के शक्कर की जगह नमक डालते गए मिठाई में
सिलाई मशीन silai mashine
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो सिल दे टूटते रिश्तों को
जो उधेड़ बुन से बाहर निकाले मन को
सोचती हु के एक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो धागा खींच के रखे बेलगाम जुबानों का
जो आग लगा दे वहम गुमाँ पैदा करने वाले के दिलो में
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो पतले नाजुक धागों को जोड़ के लिबास बना सके
जो कच्चे रिश्तों को मजबूती से जुड़ा सके
सोचती हु के सिलाई मशीन बनाऊ
कमाल करते है kamaal karte hai
वो शतरंज की चाल चलते है
मगर क्या कमाल करते है
नजर होती वहशत और दौलत पर
और बाते खुदा की तमाम करते है
प्यार न करती pyar na karti
मै वफाओ के दावे नहीं करती
खुद की पाकीजगी का दम नहीं भरती
बस इतना कहती हु के खुद से हु डरती
ज़माने से डरती तो तुझसे प्यार न करती
बेचारा bechara
आवारगी , बेचैनियां तूने ही दी है मेरे यारा
न प्यार जताता ,न छोड़ के जाता , दिल न होता बेचारा
याद है या नही yaad hai ya nahi
मोहब्बते के वो दोर उसको याद है या नहीं,
किये थे वादे इरादे , उसको याद है या नहीं
वो महफ़िल में बार बार मुड़ के मुझको देखता है
और यकीन भी कराता है सबको के नहीं जान पहचान कोई
कही पुरानी किसी महफ़िल के मेहमान यहाँ मौजूद तो नही
मेरे बदन की खुशबु जान लेता था हवाओ में कभी
आज फिजायें शायद कुछ अलग ही थी
या मेरे दामन में अब वो कशिश बाकी ही नहीं
बस मजबूर है majboor hai
वो बेबसी की बाते करते रहे
सो बयानात मुझे बतलाते रहे
हजार दावे भरते रहे वो के वो बेवफा नहीं बस मजबूर है
दिल क्यों पत्थर dil kyo pathar
सुना था के बार बार घिसने से निशाँ पड़ जाते है पत्थर पर
मगर दिल क्यों पत्थर बन जाते है बार बार टूटने पर
हम ही क्यो hum hi kyoo
मोहब्बत के इम्तिहान हम ही क्यों दे
दावा तो उनका भी था के मर जायेंगे मेरे बिना
आखिर जान हम ही क्यों दे।
धड़कने dhadkane
कुछ तो झूठ हमने भी बोला के वो धड़कने है मेरे दिल की
नहीं तो उनका किसी और के होते ही दिल धड़कना बंद न कर देता
पल पल मर रहे है pal pal mar rahe hai
मेरी ताकत ही मेरी कमजोरी निकली
काश के दिल भी थोड़ा और कमजोर होता
के उनके बेवफा होते ही धड़कना बंद कर देता
अब तो जी रहे मगर पल पल मर रहे है
इन्तजार intzar
वो जाते तो इक वादा कर के जाते
के अगले जन्म तुम्हे जरूर मिलूंगा
अब मालूम ही नहीं हमें के उनका और इन्तजार करे या मर जाए
सफ़र लंबा होता जाए safar lamba hota jaaye
टेड़ी मेड़ी राहे, कभी राह में भवर बन जाये
चलते चलते जीवन क्या क्या रूप दिखाए
कड़कती धुप सर से हटी ही नहीं है
सफ़र और लंबा ही लंबा होता जाए
इसके खेल है अजब अनोखे
यहाँ प्यार में भी है धोखे
फिर भी सोचे दिल प्यार बिना जीवन है क्या
यहाँ जन्मों के हो वादे
जो पल में टूट जाते
मगर जीवन का साथी कोई तो होगा
अपने हाथो से कैसे कोई खुद मरहम बन जाय
सफ़र और लंबा ही लंबा हो जाए
मैंने प्रीत की डोरी बांधी
खूब खींच खींच के जाँची
पर फिर भी कोई सिरा खुल सा जाये
कभी प्यार से रास्ता रोका
कभी वास्ता दिया खुदा का
जानेवाला मगर कैसे लौट आये
नींद बिना सपनो को कैसे कोई सजाये
सफ़र और लंबा ही लंबा हो जाए
मुलायम ख्वाबो से , mulayam khawabo se
नरम हाथो से, मुलायम ख्वाबो से
एक खूबसूरत आशियां सजाया था
कोई फूल तो कोई तारे फलक से तोड़के लाया था
तिनका तिनका जोड़ा और ये घोसला सजाया था
मगर एक हवा के झोके में यु उड़ा ये के
मानो रेत का महल किसी बच्चे ने बनाया था
न ख्वाब ना चाँद न ही कोई आस को इसने अब बचाया था
, बस धूल का कण ही हाथो में आया था
जानवरो की दुनिया Jaanwaro ki duniya
बचपन में माँ ने चार पैरो से नहीं दो पैरो से इंसानो की तरह चलना सिखाया
मगर बड़े होकर जाना तो पाया के दुनिया तो जानवरो की हो गई
बचपन में माँ ने चार पैरो से नहीं दो पैरो से इंसानो की तरह चलना सिखाया
मगर बड़े होकर जाना तो पाया के दुनिया तो कब की जानवरो की हो गई
मैं तुझमें घिरकर, mai tujhmei ghirkar
आते थे उनसे मिलकर
बरसते थी बुँदे रात भर
लगता था के जैसे आई हो
पर्वतो से घटाए मिलकर
तेरे सिवा न थी मंजिले
तेरे सिवा न थे रास्ते
मानो हर पल रही
मैं तुझमें घिरकर