Tuesday, 28 May 2019

सिलाई मशीन silai mashine

No comments :

सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो सिल दे टूटते रिश्तों को
जो उधेड़ बुन से बाहर निकाले मन को
सोचती हु के एक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो धागा खींच के रखे बेलगाम जुबानों का
जो आग लगा दे वहम गुमाँ पैदा करने वाले के दिलो में
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो पतले नाजुक धागों को जोड़ के लिबास बना सके
जो कच्चे रिश्तों को मजबूती से जुड़ा सके
सोचती हु के सिलाई मशीन बनाऊ


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');