Tuesday, 28 May 2019
सिलाई मशीन silai mashine
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो सिल दे टूटते रिश्तों को
जो उधेड़ बुन से बाहर निकाले मन को
सोचती हु के एक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो धागा खींच के रखे बेलगाम जुबानों का
जो आग लगा दे वहम गुमाँ पैदा करने वाले के दिलो में
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
सोचती हु के इक सिलाई मशीन बनाऊ
जो पतले नाजुक धागों को जोड़ के लिबास बना सके
जो कच्चे रिश्तों को मजबूती से जुड़ा सके
सोचती हु के सिलाई मशीन बनाऊ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment