Tuesday, 28 May 2019
जिंदगी की कहानी मेरे मेहरबान jindagi ki kahani mere mehrbaan
जिंदगी की कहानी
मेरे मेहरबान
धड़कनो की रवानी वो
मेरे मेहरबान
वो आईने में देखे खुद को
और शर्मा के मुह ले छुपा
जैसे बादलो में कोई चाँद हो छुपा दबा
आये वो नजर मुझे
दे दू जिंदगानी उन्हें
मेरे मेहरबान
सावन में खिड़कियों से
खुद दोनों हाथ फैला
करते है देखो कैसे वो
हर मौसम का इस्तेकबाल
उसी झरोखे के नीचे
मैं भी कबसे खड़ा
मेरे मेहरबान
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment