Sunday, 14 May 2017

हम जी लेंगे

No comments :




अब तुम बिन जी लेंगे
मान होगा मुश्किल सफर
पर हम जी लेंगे

मेरी मोहब्बत मुझे रास न आई
हर कदम पे इक ठोकर है खायी 
मैं  नादान थी जो 
तुझसे हर उम्मीद लगायी
पर अब तुम बिन जी लुंगी 


अकेले बोझिल लगेगी डगर
कदम कदम होगा एक नया डर 
पर मुझेहै तुम्हारी कसम
पार करुँगी रास्ता बिन हमसफ़र
अब तुम बिन जी लुंगी 

No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');