Tuesday, 18 June 2019

मैं तुमको नजर ना आयुंगी

No comments :

इन आँखों में सो जयुंगी
मैं बातो में रह जयुंगी
कुछ चंचल खट्टी मीठी सी
मै यादो में खो जयुंगी
कल श्याद मैं तुमको नजर ना आयुंगी

इक दिन तुमको खलेगी
ढूँढोगे हर लम्हा पर न मिलेगी
मेरे रंग में फिजा ये रंगेगी
मैं नहीं बस तस्वीर मेरी रहेगी
मै बादलो में चेहरा बनकर उभर आयुंगी
कल श्याद तुमको नजर न आयुंगी


सांसे तुम्हारी कुछ मद्धम होंगी
दिए की लो भी कुछ कम होंगी
उजली सुबह में ढलती शाम मिलेगी
रंगो में भी पहले सी वो जान न होगी
फिर से छत पे दुपट्टा लहराने मैं न आयुंगी
कल श्याद तुमको नजर न आयुंगी


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');