Tuesday, 18 June 2019

यानी तुम मुझे देखती तो हो

No comments :

मैंने कहा,
जब जुड़ा हो गए है रास्ते
तो मेरे पीछे आते हो किस वास्ते
क्यों खुद को जलील करवाते हो
क्यों दुनिया में खुद का मजाक बनाते हो

उसने कहा
शुक्र है खुदा, यानी तुम मुझे देखती हो
न हो कोई रिश्ता अब पर पुराना कोई ताल्लुक मानती तो हो
तेरे लिए खुद की रुसवाई मंजूर हमें
बस तेरी नजरो से दुरी नहीं मंजूर हमें

No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');