Friday, 31 January 2020

इस्कबाजी में मेरी जान रहे या न रहे।

No comments :

इस्कबाजी में मेरी जान रहे या न रहे।
यार से मिलता हूँ अब ईमान रहे या न रहे।

दे दिया दिल दिल्लगी में क्यों नहीं समझे ये दिल,
देखिये दिल देने का एहसान रहे या न रहे।

बाद मरने के मेरे याद में रखना प्यारे,
लीजिए हिरदया यहीं निशान रहे या न रहे।

अब तो महेन्द्र मिल भी जा आशा भी मिट ही गया,
चार दिन का जान है अरमान रहे या न रहे।


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');