Friday, 31 January 2020
मचाया धूम मनमोहन सखी री अबकी होली में।
मचाया धूम मनमोहन सखी री अबकी होली में।
लिए संग ग्वाल बालों की अबीर है उनकी झोली में।
बजाते डंफ और ताली सुनाते लाखहूँ गाली,
निराली चाल है उनकी उड़ाते हैं ठिठोली में।
न जाने कौन सी जादू भरी है उनकी वंशी में,
फँसाते बात-बातों में असर है उनकी बोली में।
गई थी काल्ह कुंजन में सबेरे उनकी टोली में।
ये हालत हो गई मेरी लगा दी रंग चोली में।
महेन्दर क्या करूँ अब तो कोई सुनता नहीं मेरी,
मचाया धूम मनमोहन सखी री अबकी होली मे।
No related posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment