Friday, 31 January 2020

तजा है प्राण दशरथ ने जुदाई हो तो ऐसा हो।

No comments :

तजा है प्राण दशरथ ने जुदाई हो तो ऐसा हो।
भरत भी राजतज दीनो सचाई हो तो ऐसा हो।

चले हैं राम जीवन में न छोड़ा संग लछुमन ने
सहा दुख सुख सभी बन में जो भाई हो तो ऐसा हो।

मिलन देखो भरत जी का मोहब्बत हो तो ऐसा हो।
न छोड़ा साथ सीता ने पतिव्रत होतो ऐसा हो।

बरस चउदह बितावेंगे अवध में ना ही आएगें
महेन्दर गवर से देखो प्रतिज्ञा हो तो ऐसा हो।


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');