Friday, 31 January 2020

भई है निहाल नृपलाला को देखि सीया एक टक लाई रही प्रेम रस भीना है।

No comments :

भई है निहाल नृपलाला को देखि सीया एक टक लाई रही प्रेम रस भीना है।
चित्र-सी खरी है रूप हृदय में धरी है पै सोच में परी है प्रण याद सब कीना है।
ललकी लला को धरने को उर चाहते है लोक लाज के सिंगार नीचे सिर कीना है।
द्विज महेन्द्र अति अनंद देख के मुखार बिन्द सीया सोने की अंगूठी राम साँवरो नगीना है।


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');