Saturday, 29 February 2020

आँखों की खिड़की से उड़-उड़

No comments :

आँखों की खिड़की से उड़-उड़
आते ये आते मधुर-विहग,
उर-उर से सुखमय भावों के
आते खग मेरे पास सुभग।

मिलता जब कुसुमित जन-समूह
नयनों का नव-मुकुलित मधुवन
पलकों की मृदु-पंखड़ियों पर
मँडराते मिलते ये खगगण।

निज कोमल-पंखों से छूकर
ये पुलकित कर देते तन-मन,
अस्फुट-स्वर में मन की बातें
कहते रे मन से ये क्षण-क्षण।

उर-उर में मृदु-मृदु भावों के
विहगों के रहते नीड़ सुभग,
इस उर से उस उर में उड़ते
ये मन के सुन्दर स्वर्ण-विहग।

रचनाकाल: फ़रवरी’ १९३२


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');