Friday 31 January 2020
रीत से रहोगे कान्ह प्राण हूँ के मेरे प्राण,
रीत से रहोगे कान्ह प्राण हूँ के मेरे प्राण,
माखन ओ मलाई खूब रोज ही खिलाऊँगी।
भूषण विचित्र अंग दइहों अकुलाई होत
फूलन के सेज पर रोज ही सोलाऊँगी।
करिहों अनरीत तब गोरस छिनवाई दीहों
तबहीं तो बेटी बृषभान की कहाऊँगी।
द्विज महेन्द्र कृष्णचन्द्र मान जा हमारी बात,
राय से रहोगे तो फेर काल्ह आऊँगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment