Sunday, 30 December 2018
हम उन्हें फिर गले लगाएँ क्यों
हम उन्हें फिर गले लगाएँ क्यों
आज़माए को आजमाएँ क्यों
जब यह मालूम है कि डस लेगा
साँप को दूध फिर पिलाएँ क्यों
जब कोई राबता नहीं रखना
उनके फिर आस -पास जाएँ क्यों
हो गया था मुग़ालता इक दिन
बार -बार अब फ़रेब खाएँ क्यों
जब के उनसे दुआ- सलाम नहीं
मेरी ग़ज़लें वो गुनगुनाएँ क्यों
"चाँद" तारों से वास्ता है जब
हम अँधेरों को मुँह लगाएँ क्यों
आज़माए को आजमाएँ क्यों
जब यह मालूम है कि डस लेगा
साँप को दूध फिर पिलाएँ क्यों
जब कोई राबता नहीं रखना
उनके फिर आस -पास जाएँ क्यों
हो गया था मुग़ालता इक दिन
बार -बार अब फ़रेब खाएँ क्यों
जब के उनसे दुआ- सलाम नहीं
मेरी ग़ज़लें वो गुनगुनाएँ क्यों
"चाँद" तारों से वास्ता है जब
हम अँधेरों को मुँह लगाएँ क्यों
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment