Sunday, 30 December 2018
मैंने सोचा था सो गये हो तुम
मैंने सोचा था सो गये हो तुम
अपने ख़ाबों में खो गये हो तुम
जाने क्यों हर किसी की आँखों में
अपने आँसू पिरो गये हो तुम
दिल की नज़रों से तुमको देखा था
तब से दिल को भिगो गये हो तुम
ज़िंदगी की उदास रिमझिम में
मेरी पलकें भिगो गये हो तुम
मुद्द्तों से तुम्हें नहीं देखा
ईद के चांद हो गये हो तुम
अपने ख़ाबों में खो गये हो तुम
जाने क्यों हर किसी की आँखों में
अपने आँसू पिरो गये हो तुम
दिल की नज़रों से तुमको देखा था
तब से दिल को भिगो गये हो तुम
ज़िंदगी की उदास रिमझिम में
मेरी पलकें भिगो गये हो तुम
मुद्द्तों से तुम्हें नहीं देखा
ईद के चांद हो गये हो तुम
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment