Monday, 31 December 2018
इश्क़ का कारोबार करते थे
इश्क़ का कारोबार करते थे
ग़म की दौलत शुमार करते थे
क्या तुम्हें याद है या भूल गये
हम कभी तुमसे प्यार करते थे
काँटे भरते थे अपने दामन में
फूल उन पर निसार करते थे
बनके मजनू जुदाई में उनकी
पैरहन तार तार करते थे
अब तो बस इतना याद है के उन्हें
याद हम बेशुमार करते थे
याद में तेरी रात भर तन्हा
"चाँद" तारे शुमार करते थे.
ग़म की दौलत शुमार करते थे
क्या तुम्हें याद है या भूल गये
हम कभी तुमसे प्यार करते थे
काँटे भरते थे अपने दामन में
फूल उन पर निसार करते थे
बनके मजनू जुदाई में उनकी
पैरहन तार तार करते थे
अब तो बस इतना याद है के उन्हें
याद हम बेशुमार करते थे
याद में तेरी रात भर तन्हा
"चाँद" तारे शुमार करते थे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment