Monday, 31 December 2018

वो जब भी मिलते हैं मैं हँस के ठहर जाता हूँ

No comments :
वो जब भी मिलते हैं मैं हँस के ठहर जाता हूँ 
उनकी आँखों के समंदर में उतर जाता हूँ 

ख़ुद को चुनते हुए दिन सारा गुज़र जाता है
जब हवा शाम की चलती है बिखर जाता हूँ 

अपने अश्कों से जला के तेरी यादों के चिराग 
सुरमई शाम के दरपन में सँवर जाता हूँ 

चाँदनी रात की वीरानियों में चलते हुए 
जब अपने साये तो तकता हूँ तो डर जाता हूँ 

चाँद तारे मेरे दामन में सिमट आते हैं 
सियाह रात में जुगनू-सा चमक जाता हूँ

No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');