Monday, 31 December 2018
मेरे वजूद में बनके दिया वो जलता रहा
मेरे वजूद में बनके दिया वो जलता रहा
वो इक ख़याल था रोशन ज़ेहन में पलता रहा
बस गई काले गुलाबों की वो खुशबू रूह में
हसीन याद का संदल था और महकता रहा
वो धूप छाँव गरमी सरदी ना पुरवाई
बे एतबार-सा मौसम था और बदलता रहा
मैं जिनको डूबते छोड़ आया था मँझधारों में
उन्हीं की याद में मैं उम्रभर तड़पता रहा
वस्ल की रात थी सरग़ोशियों का आलम था
जो टूटा ख़्वाब तो मैं रात भर सुबकता रहा
वो इक ख़याल था रोशन ज़ेहन में पलता रहा
बस गई काले गुलाबों की वो खुशबू रूह में
हसीन याद का संदल था और महकता रहा
वो धूप छाँव गरमी सरदी ना पुरवाई
बे एतबार-सा मौसम था और बदलता रहा
मैं जिनको डूबते छोड़ आया था मँझधारों में
उन्हीं की याद में मैं उम्रभर तड़पता रहा
वस्ल की रात थी सरग़ोशियों का आलम था
जो टूटा ख़्वाब तो मैं रात भर सुबकता रहा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment