Monday, 31 December 2018
ख़ुशबुओं की तरह महकते गए
ख़ुशबुओं की तरह महकते गए
तेरी ज़ुल्फ़ों के साए डसते गए
जो न होना था वो हुआ यारो
भीड़ थी रास्ते बदलते गए
न मिला तू न तेरे घर का पता
हम तेरी दीद को तरसते गए
ज़िंदगी को जिया है घुट-घुट कर
दिल में अरमान थे मचलते गए
कैसा बचपन था बिन खिलौनों के
चुटकियों से ही हम बहलते गए
मेरे सपने अजीब सपने थे
मौसमों के तरह बदलते गए
जब छुपा बादलों की ओट में "चाँद"
ग़मज़दा थे सितारे ढलते गए
तेरी ज़ुल्फ़ों के साए डसते गए
जो न होना था वो हुआ यारो
भीड़ थी रास्ते बदलते गए
न मिला तू न तेरे घर का पता
हम तेरी दीद को तरसते गए
ज़िंदगी को जिया है घुट-घुट कर
दिल में अरमान थे मचलते गए
कैसा बचपन था बिन खिलौनों के
चुटकियों से ही हम बहलते गए
मेरे सपने अजीब सपने थे
मौसमों के तरह बदलते गए
जब छुपा बादलों की ओट में "चाँद"
ग़मज़दा थे सितारे ढलते गए
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment