Saturday, 29 December 2018
कहाँ है उसका कूचा, कौन है वह
कहाँ है उसका कूचा, कौन है वह? क्या खबर क़ासिद!
पर इतना जानते हैं, नाम है आशिक़नवाज़ उसका॥
न छोडे़ जुस्तजूये-यार ख़िज्रे-शौक से कह दो।
किसी दिन खुद लगा लेगी, पता उम्रेदराज़ उसका॥
अबस शिकवा है मय-सी चीज़ का, वाइज़ है क्यों दुश्मन।
बसीरत जब नहीं, बेशक बजा है अहतराज़ उसका॥
अब इसका ज़िक्र क्या क़ासिद पै जो गुज़री गुज़रने दो।
न कहना इस ख़बर को ‘शाद’ से दिल है गुदाज़ उसका॥
पर इतना जानते हैं, नाम है आशिक़नवाज़ उसका॥
न छोडे़ जुस्तजूये-यार ख़िज्रे-शौक से कह दो।
किसी दिन खुद लगा लेगी, पता उम्रेदराज़ उसका॥
अबस शिकवा है मय-सी चीज़ का, वाइज़ है क्यों दुश्मन।
बसीरत जब नहीं, बेशक बजा है अहतराज़ उसका॥
अब इसका ज़िक्र क्या क़ासिद पै जो गुज़री गुज़रने दो।
न कहना इस ख़बर को ‘शाद’ से दिल है गुदाज़ उसका॥
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment