Monday, 14 January 2019
बेवफा है तू, bevafaa hai tu
साँस सांस पे तुझे कहेंगे के बेवफा है तू
तू लाख दुहाई अपनी मजबूरियों के
मगर सच यही है के जानता है तू
के बेवफा है तू
यु तो संग मरने की कस्मे खाई तूने
तो आज कैसे डर गया है तू
होगा तू जिन्दा इस दुनिया के लिए
मगर मेरे लिए मर गया है तू
क्योकि बेवफा है तू
तेरा इंतज़ार किया , तेरा ऐतबार किया
पर आज अपने कहे से मुकर गया है तू
तू अंधेरो में कही गुम होता तो शायद माफ़ कर देती
मगर उजालो में ही मुझसे दूर हुआ है तू
क्योंकि बेवफा है तू
तू लाख दुहाई अपनी मजबूरियों के
मगर सच यही है के जानता है तू
के बेवफा है तू
यु तो संग मरने की कस्मे खाई तूने
तो आज कैसे डर गया है तू
होगा तू जिन्दा इस दुनिया के लिए
मगर मेरे लिए मर गया है तू
क्योकि बेवफा है तू
तेरा इंतज़ार किया , तेरा ऐतबार किया
पर आज अपने कहे से मुकर गया है तू
तू अंधेरो में कही गुम होता तो शायद माफ़ कर देती
मगर उजालो में ही मुझसे दूर हुआ है तू
क्योंकि बेवफा है तू
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment