Friday, 4 January 2019

मय-ओ-मीना से यारियाँ न गईं , may oh meena se yaariya na gai

No comments :

मय-ओ-मीना से यारियाँ न गईं
मेरी परहेज़गारियाँ न गईं

मर के भी ख़ाके-राहे-यार हुए
अपनी उल्फ़त-शुआरियाँ न गईं

अश्कबारी से सोज़े-दिल न मिटा
आह की शोलाबारियाँ न गईं

हुस्न की दिलफ़रेबियाँ न घटीं
इश्क़ की ताज़ाकारियाँ न गईं

सबने छोड़ा तुझे, मगर ’हसरत’
दर्द की ग़मगुसारियाँ न गईं


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');