Sunday, 6 January 2019
हिज्र के हाथ से अब ख़ाक पड़े जीने में, hijr ke hath se ab
हिज्र के हाथ से अब ख़ाक पड़े जीने में
दर्द इक और उठा आह नया सीने में.
ख़ून-ए-दिल पीने से जो कुछ है हलावत हम को
ये मज़ा और किसी को नहीं मय पीने में.
दिल को किस शक्ल से अपने न मुसफ़्फ़ा रक्खूँ
जलवा-गर यार की सूरत है इस आईने में.
अश्क ओ लख़्त-ए-जिगर आँखों में नहीं हैं मेरे
हैं भरे लाल ओ गुहर इश्क़ के गंजीने में.
शक्ल-ए-आईना ‘ज़फ़र’ से तो न रख दिल में ख़याल
कुछ मज़ा भी है भला जान मेरी लेने में.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment