Friday 4 January 2019

क़द तिरा सर्व-ए-रवाँ था मुझे मालूम न था, kad tir sarva ae ravaa tha

No comments :

क़द तिरा सर्व-ए-रवाँ था मुझे मालूम न था
गुलशन-ए-दिल में अयाँ था मुझे मालूम न था

धूप में ग़म की अबस जी कूँ जलाया अफ़सोस
उस के साए में अमाँ था मुझे मालूम न था

यार ने अबरू ओ मिज़गाँ सीं मुझे सैद किया
साहिब-ए-तीर-ओ-कमाँ था मुझे मालूम न था

सब जगत ढूँढ फिरा यार न पाया लेकिन
दिल के गोशे में निहाँ था मुझे मालूम न था

ख़ाक तेरे क़दम-ए-पाक की ऐ नूर-ए-निगाह
सुरमा-ए-दीदा-ए-जाँ था मुझे मालूम न था

मैं समझता था कि उस यार का है नाम ओ निशां
यार बे-नाम-ओ-निशां था मुझे मालूम न था

निगह-ए-शोख़ ने दिल एक करिश्‍मे में लिया
क्या बला सैफ़-ए-ज़बाँ था मुझे मालूम न था

शब-ए-हिज्राँ की न थी ताब मुझे मिस्ल-ए-‘सिराज’
रूख़ तिरा नूर-फ़िशां था मुझे मालूम न था


No comments :

Post a Comment