Sunday 6 January 2019

न दो दुश्नाम हम को इतनी बद-ख़़ूई से क्या हासिल, na do dushman hum ko itni

No comments :

न दो दुश्नाम हम को इतनी बद-ख़़ूई से क्या हासिल
तुम्हें देना ही होगा बोसा ख़म-रूई से क्या हासिल.

दिल-आज़ारी ने तेरी कर दिया बिल्कुल मुझे बे-दिल
न कर अब मेरी दिल-जूई के दिल-जूई से क्या हासिल.

न जब तक चाक हो दिल फाँस कब दिल की निकलती है
जहाँ हो काम ख़ंजर का वहाँ सूई से क्या हासिल.

बुराई या भलाई गो है अपने वास्ते लेकिन
किसी को क्यूँ कहें हम बद के बद-गोई से क्या हासिल.

न कर फ़िक्र-ए-ख़िज़ाब ऐ शैख़ तू पीरी में जाने दे
जवाँ होना नहीं मुमकिन सियह-रूई से क्या हासिल.

चढ़ाए आस्तीं ख़ंजर-ब-कफ़ वो यूँ जो फिरता है
उसे क्या जाने है उस अरबदा-जूई से क्या हासिल.

अबस पुम्बा न रख दाग़-ए-दिल-ए-सोज़ाँ पे तू मेरे
के अंगारे पे होगा चारा-गर रूई से क्या हासिल.

शमीम-ए-जुल्फ़ हो उस की तो हो फ़रहत मेरे दिल को
सबा होवेगा मुश्क-चीं की खुशबूई से क्या हासिल.

न होवे जब तलक इन्साँ को दिल से मेल-ए-यक-जानिब
ज़फ़र लोगों के दिखलाने को यक-सूई से क्या हासिल.


No comments :

Post a Comment