Saturday, 5 January 2019

ख़ाक हूँ ऐतबार की सौगंद, khaak hu aitbaar ki sougandh

No comments :

ख़ाक हूँ ऐतबार की सौगंद
मुज़्तरिब हूँ क़रार की सौगंद

मिस्ल-ए-आईना पाक-बाज़ी में
साफ़ दिल हूँ ग़ुबार की सौगंद

हौज़-ए-कौसर सीं प्यास बुझती नहीं
उस लब-ए-आब-दार की सौगंद

मोतबर नहीं जमाल ज़ाहिर का
गर्दिष-ए-रोज़-गार की सौगंद

ज़िंदगी ऐ ‘सिराज’ मातम है
मुझ कूँ शम-ए-मज़ार की सौगंद


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');