Sunday, 6 January 2019
पान खा कर सुरमा की तहरीर फिर खींची तो क्या, paan khaa kar soorma ki tahrir
पान खा कर सुरमा की तहरीर फिर खींची तो क्या
जब मेरा ख़ूँ हो चुका शमशीर फिर खींची तो क्या.
ऐ मुहव्विस जब के ज़र तेरे नसीबों में नहीं
तू ने मेहनत भी पय-ए-इक्सीर फिर खींची तो क्या.
गर खिंचे सीने से नावक रूह तू क़ालिब से खींच
ऐ अजल जब खिंच गया वो तीर फिर खींची तो क्या.
खींचता था पाँव मेरा पहले ही ज़ंजीर से
ऐ जुनूँ तू ने मेरी ज़ंजीर फिर खींची तो क्या.
दार ही पर उस ने खींचा जब सर-ए-बाज़ार-इश्क
लाश भी मेरी पय-ए-तशहीर फिर खींची तो क्या.
खींच अब नाला कोई ऐसा के हो उस को असर
तू ने ऐ दिल आह-ए-पुर-तासीर फिर खींची तो क्या.
चाहिए उस का तसव्वुर ही से नक़्शा खींचना
देख कर तस्वीर को तस्वीर फिर खींची तो क्या.
खींच ले अव्वल ही से दिल की इनान-ए-इख़्तियार
तू ने गर ऐ आशिक़-ए-दिल-गीर फिर खींची तो क्या.
क्या हुआ आगे उठाए गर ‘ज़फ़र’ अहसान-ए-अक़्ल
और अगर अब मिन्नत-ए-तदबीर फिर खींची तो क्या.
No comments :
Post a Comment