Friday, 4 January 2019

यार जब मेरी तरफ़ आने लगा, yaar jab meri taraf aane lagaa

No comments :

यार जब मेरी तरफ़ आने लगा
दिल की बे-ताबी सीं जी जाने लगा

गुल-बदन ने दिल लिया यक-रंग हो
फिर तो कई कई रंग दिखलाने लगा

दिल नहीं है बल्के है सूली का फूल
दूसरा मंसूर कहलाने लगा

हूँ तिरे अब्र-ए-करम का तिश्‍ना-लब
आग का मेंह क्यूँ बरसाने लगा

बात के कहते में वो शीरीं-दहन
तल्ख़ हो कर हौल बतलाने लगा

ज़ुल्फ़ खोला जब कहा मैं शब-ब-ख़ैर
शुक्र-लिल्लाह पेच कूँ पाने लगा

यार ने देखा कि जलता है ‘सिराज’
रहम उस के हाल पर लाने लगा


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');