Wednesday, 2 January 2019
साफ़ बातों में तो कुदूरत है Saaf Baato mei to kudurat hai
साफ़ बातों में तो कुदूरत है
और लगावट से ज़ाहिर उल्फ़त है
ग़ैर से भी कभी तो बिगड़ेगी
रूठना तो तुम्हारी आदत है
आप के लुत्फ़ में तो शक ही नहीं
दिल को किस बात की शिकायत है
उस सितम-गर से शिकवा कैसे हो
और उल्टी मुझे निदामत है
बोले दिखला के आईना शब-ए-वस्ल
देखिए तो यही वो सूरत है
मौत को भी नज़र नहीं आता
ना-तवानी नहीं क़यामत है
कुछ कहा होगा उस ने भी क़ासिद
कुछ न कुछ तेरी भी शरारत है
कहो सब कुछ न रूठने की कहो
ये ही कहना तुम्हारा आफ़त है
वाह क्या तेरी शाएरी है ‘निज़ाम’
क्या फ़साहत है क्या बलाग़त है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment