Monday, 24 April 2017
रुसवाइयां
रुसवाइयां
![]() |
sathiyaa |
तेरी महफ़िल मैं रुसवा हुए तो बहुत नाम होगा
अब तुम ही कहो, मुझसे पहले ऐसा कौन हुआ होगा
चारो तरफ शमा जली और सीने मैं मेरा दिल
ऐसा नजारा तो बस शयद ही किसी ने सुना होगा
अपनापन इस कदर के हर ताने मैं बस मेरा ही नाम था
इतना नाम तो खुदा का भी न उसने लिया होगा
मेरा हर तोहफा बेरुखी से लौटा दिया मुझको ही
मैं खुश हु के कितना सहेजकर हर तोहफा उसने रखा होगा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
So Nice
ReplyDeletethanks
ReplyDelete