Wednesday, 26 April 2017
जब तू मेरी जिंदगी मै आया है
जब तू मेरी जिंदगी मै आया है
जब तू मेरी जिंदगी मै आया है
रोशन हुआ हर साया है
डर नहीं अब तपती धूप का
साये पे तेरे यकीन हो आया है
पथरीली रही की थकन नहीं
मंजिल का सुकून मैंने पाया है
जब से तू मेरी जिंदगी मैं आया है
मुस्कराहटों की वजह और
दिल का सुकून मैंने पाया है
क्यों ना इतरायु अपने नसीब पर
खुदा का नूर मैंने पाया है
जब से तू मेरी जिंदगी मैं आया है
Related Posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment