Thursday, 27 April 2017
बेबसी
बेबसी
गूंगे देश की बेबसी तो देखो
मरते किसान की बेबसी तो देखो
विकास का ढोंग करने वालो की
बेरोजगारी पे चुप्पी तो देखो
जलसो की धूम मचने वालो
चौराहे की मजदूरी की बेबसी तो देखो
जगमगाते शहर मैं रोज
आँखों मैं जलते सपनो की तड़प तो देखो
इन बड़ी बड़ी विदेशी कपड़ो की दुकानों के बहार
उमीदो से भरे ठेलेवालों की मेहनत भी देखो
देखने को तो बहुत कुछ है
पर कोई इन शब्दों की गहराई तो देखो
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment