Tuesday, 25 April 2017
तेरी ख़ुशी
तेरी ख़ुशी
यु तो ज़माने मैं बहुत गम है
पर तेरी ख़ुशी मैं सब कम है
तेरी मुस्कराहोतो तो जो तोल कर देखु
अपने थकन के बदले
तो लगता है के ये थकन तो बहुत कम है
दो घडी तेरे नजदीक बैठ कर जो मिलता है सुकून
उस सुकून के बदले मैं लगता है के
मीलो का सफर भी बहुत कम है
यु तो है दोस्त भी बहुत और हमदर्द भी बहुत है
पर जो तुझमे है हैं
वो कहा सबकी सोहबत मैं दम हैं
ये गलतफहमी है दुनिया की के मैं तनहा हु तुम बिन
तेरी यादे और निशानिया मेरे नजदीक हरदम है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment