Wednesday, 26 April 2017

तेरी मेरी प्रेम कहानी

No comments :




मोहब्बत तुमसे थी तुमसे है 
सदा रहेगी
ये जिंदगी तुम्हारी अमानत 
बनकर रहेगी


तेरा मन का निश्छल प्रेम
मेरे ह्रदय का सच्चा नेह 
ऐसा मिलान है देखा होगा
कभी किसी ने किसी जनम मैं
तेरी मेरी प्रेम कहानी सदियों तक अमर रहेगी

तेरी आँखों मैं खवाब मेरे
मेरे रस्ते पे हरदम नैन तेरे
तुझकपर हर दम बलिहारी
पूजा सम हैं ये प्रीत हमारी
मेरे दिल मैं तेरी धड़कन सदा बसेगी

No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');