Wednesday, 26 April 2017
तेरी मेरी प्रेम कहानी
मोहब्बत तुमसे थी तुमसे है
सदा रहेगी
ये जिंदगी तुम्हारी अमानत
बनकर रहेगी
तेरा मन का निश्छल प्रेम
मेरे ह्रदय का सच्चा नेह
ऐसा मिलान है देखा होगा
कभी किसी ने किसी जनम मैं
तेरी मेरी प्रेम कहानी सदियों तक अमर रहेगी
तेरी आँखों मैं खवाब मेरे
मेरे रस्ते पे हरदम नैन तेरे
तुझकपर हर दम बलिहारी
पूजा सम हैं ये प्रीत हमारी
मेरे दिल मैं तेरी धड़कन सदा बसेगी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment