Wednesday, 13 March 2019
दख़्ल हर दिल में तिरा मिस्ल-ए-सुवैदा हो गया dakhl har dil mei tera misl ae suveda
दख़्ल हर दिल में तिरा मिस्ल-ए-सुवैदा हो गया
अल-अमाँ ऐ ज़ुल्फ-ए-आलम-गीर सौदा हो गया
गो पड़ा रहता हूँ आब-ए-अश्क में मिस्ल-ए-हबाब
सोज़िश-ए-दिल से मगर सब जिस्म छाला हो गया
ऐ शह-ए-ख़ूबाँ तसव्वुर से तिरे रूख़्सार के
चश्म का पर्दा बे-ऐनिहि लाल-ए-पर्दा हो गया
फ़र्क-ए-रिंदान-ओ-मलाइक अब बहुत दुश्वार है
मय-कदा उस के क़दम से रौशन ऐसा हो गया
दान-ए-अँगूर अख़्तर चाँदनी मय माह जाम
नस्र-ए-ताएर बत क़राबा चर्ख़ मीना हो गया
सुनते हैं ताइब हुआ उस बुत के घर जाने से तू
क्या तिरा ‘बिमार’ पत्थर का कलेजा हो गया
No related posts
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment