Wednesday 13 March 2019

हर रविश ख़ाक उड़ाती है सबा मेरे बाद har ravish khaak udati hai sabaa mere baad

No comments :

हर रविश ख़ाक उड़ाती है सबा मेरे बाद
हो गई और ही गुलशन की हवा मेरे बाद

क़त्ल से अपने बहुत ख़ुश हूँ वले ये ग़म है
दस्त-ए-क़ातिल को बहुत रंज हुआ मेरे बाद

मुझ सा बद-नाम कोई इश्‍क़ में पैदा न हुआ
हाँ मगर कै़स का कुछ नाम हुआ मेरे बाद

वो जो बर्गश्‍तगी-ए-बख़्त थी हरगिज़ न गई
ख़ाक-ए-मरक़द से मेरे चाक बना मेरे बाद

वलवला जोश-ए-जुनूँ का था मुझी तक ‘गोया’
नज़र आया न कोई आबला-पा मेरे बाद


No comments :

Post a Comment