Wednesday, 13 March 2019
वो कौन है जो मुझ पे तअस्सुफ़ नहीं करता, vo kon hai jo mujhpar
वो कौन है जो मुझ पे तअस्सुफ़ नहीं करता
पर मेरा जिगर देख के मैं उफ़ नहीं करता
क्या क़हर है वक़्फ़ा है अभी आने में उस के
और दम मेरा जाने में तवक़्क़ुफ़ नहीं करता
कुछ और गुमाँ दिल में न गुज़रे तेरे काफ़िर
दम इस लिए मैं सूर-ए-यूसुफ़ नहीं करता
पढ़ता नहीं ख़त ग़ैर मेरा वाँ किसी उनवाँ
जब तक के वो मज़मूँ में तसर्रुफ़ नहीं करता
दिल फ़क़्र की दौलत से मेरा इतना ग़नी है
दुनिया के ज़र ओ माल पे मैं तुफ़ नहीं करता
ता-साफ़ करे दिल न मय साफ़ से सूफ़ी
कुछ सूद-ए-सफ़ा इल्म-ए-तसव्वुफ़ नहीं करता
ऐ 'ज़ौक' तकल्लुफ़ में है तकलीफ़ सरासर
आराम में है वो जो तकल्लुफ़ नहीं करता
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment