Sunday, 24 March 2019
सौदा हम तो करेंगे souda hum karenge
मोहब्बत में सौदे होते नहीं
मगर सौदा हम तो करेंगे
बेवफा महबूब निकल तो
उसका हर्जाना हम क्यों भरेंगे
वो वादे भूल गया सभी
तो हम भी किसका लिहाज रखेंगे
जाता है तो अपनी यादे भी ले जाए
के इसका हम अब क्या करेंगे
जो उड़ाई नींदे वो वापिस भी दे
के हम भी चैन की सांस भरेंगे
हा कुछ कंगन बिंदी तोहफे भी है उसके
अब नहीं काम के मेरे तो उसको ही वापिस भी करेंगे
वापिसी का सवाल आया ही है तो हिसाब पूरा करेंगे
एक एक नींद, एक एक ख्वाब
का बकाया हम क्यों भरेंगे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment