Sunday, 24 March 2019

सौदा हम तो करेंगे souda hum karenge

No comments :

मोहब्बत में सौदे होते नहीं
मगर सौदा हम तो करेंगे
बेवफा महबूब निकल तो
उसका हर्जाना हम क्यों भरेंगे
वो वादे भूल गया सभी
तो हम भी किसका लिहाज रखेंगे
जाता है तो अपनी यादे भी ले जाए
के इसका हम अब क्या करेंगे
जो उड़ाई नींदे वो वापिस भी दे
के हम भी चैन की सांस भरेंगे
हा कुछ कंगन बिंदी तोहफे भी है उसके
अब नहीं काम के मेरे तो उसको ही वापिस भी करेंगे
वापिसी का सवाल आया ही है तो हिसाब पूरा करेंगे
एक एक नींद, एक एक ख्वाब
का बकाया हम क्यों भरेंगे


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');