Sunday, 10 March 2019
वो ही नाजुक बून्द, vo hi najuk bund
ये बुँदे अजब अजब तरह से बरसती है
होती है वो ही नाजुक बून्द
मगर हर वक़्त अलग रंग लेकर बरसती है
सोलहवे साल में,
खुले आँगन में
कोई लड़की बूंदों में भीगकर
प्रीत का इन्तजार में
पथ में ख्वाब सजाती है
तो कही कोई नयी दुल्हन
पहला सावन
पिया से दूर मायके में बिताती है
मगर ख्वाबो में पिया के लिए खुद को सजाती है।
तो कही कोई बिरहन
अकेली बैठ इन बूंदों को गिनती है
और सोचती है के पिया होते
तो वैसा होता
पिया होते तो ऐसा होता
सावन का रंग सदियो से नहीं बदला
मगर लड़कियो के जीवन का हर सावन अलग क्यों होता है
मैं भी सोचती हु तो देखती हु
के ये सब रंग जिए मैंने भी
देखे थे बहुत से खवाब कभी
कभी किसी का इंतजार किया
तो कभी बेपनाह प्यार किया
पर दुनिया ने मेरी हर उम्मीद इन्तजार को
रीत रिवाजो , मान सामान और औरत होने के नाम पर दफना दिया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment