Thursday 4 April 2019

सर गश्तगी में आलम-ए-हस्ती से यास है sar gashtagi mei aalam ae hasti

No comments :

सर गश्तगी में आलम-ए-हस्ती से यास है
तस्कीं को दे नवेद के मरने की आस है

लेता नहीं मेरे दिल-ए-आवारा की ख़बर
अब तक वो जानता है के मेरे ही पास है

कीजे बयाँ सुरूर-ए-तप-ए-ग़म कहाँ तलक
हर मू मेरे बदन पे ज़बान-ए-सिपास है

है वो ग़ुरूर-ए-हुस्न से बेगाना-ए-वफ़ा
हर-चंद उस के पास दिल-ए-हक़-शनास है

पी जिस क़दर मिले शब-ए-महताब में शराब
इस बलगमी मिज़ाज को गर्मी ही रास है

हर यक मकान को है मकीं से शरफ़ "असद"
मजनूँ जो मर गया है तो जंगल उदास है


No comments :

Post a Comment