Saturday, 6 April 2019
वो आके ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तिराब तो दे vo aake task8n ae ijtiraab to de
वो आके ख़्वाब में तस्कीन-ए-इज़्तिराब तो दे
वले मुझे तपिश-ए-दिल मजाल-ए-ख़्वाब तो दे
करे है क़त्ल, लगावट में तेरा रो देना
तेरी तरह कोई तेग़े-निगह की आब तो दे
दिखा के जुंबिश-ए-लब ही तमाम कर हमको
न दे जो बोसा, तो मुँह से कहीं जवाब तो दे
पिला दे ओक से साक़ी, जो हमसे नफ़रत है
प्याला गर नहीं देता न दे, शराब तो दे
"असद" ख़ुशी से मेरे हाथ-पाँव फूल गए
कहा जो उसने, ज़रा मेरे पाँव दाब तो दे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment