Wednesday, 3 April 2019
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ vo firaq aur vo visaal kahaa
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
फ़ुर्सत-ए-कारोबार-ए-शौक़ किसे
जौक़-ए-नज़्ज़ारा-ए-जमाल कहाँ
दिल तो दिल वो दिमाग़ भी न रहा
शोर-ए-सौदा-ए-ख़त्त-ओ-ख़ाल कहाँ
थी वो इक शख्स के तसव्वुर से
अब वो रानाई-ए-ख़याल कहाँ
ऐसा आसां नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त जिगर में हाल कहाँ
हमसे छूटा क़िमारख़ाना-ए-इश्क़
वां जो जावें, गिरह में माल कहाँ
फ़िक्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
मुज़्मंहिल हो गये क़ुवा "ग़ालिब"
वो अ़नासिर में एतदाल कहाँ
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment