Wednesday, 3 April 2019

हम से खुल जाओ बवक़्ते-मैपरस्ती एक दिन humse khul jao bavaqte maiparsti ek din

No comments :

हम से खुल जाओ बवक़्ते-मैपरस्ती एक दिन
वरना हम छेड़ेंगे रख कर उ़ज़र-ए-मस्ती एक दिन

ग़र्रा-ए औज-ए बिना-ए आ़लम-ए इमकां न हो
इस बुलंदी के नसीबों में है पस्ती एक दिन

क़र्ज़ की पीते थे मै लेकिन समझते थे कि हाँ
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन

नग़मा-हाए-ग़म को भी ऐ दिल ग़नीमत जानिये
बे-सदा हो जाएगा यह साज़-ए-हस्ती एक दिन

धौल-धप्पा उस सरापा-नाज़ का शेवा[2] नहीं
हम ही कर बैठे थे ग़ालिब पेश-दस्ती[3] एक दिन


No comments :

Post a Comment

{js=d.createElement(s);js.id=id;js.src=p+'://platform.twitter.com/widgets.js';fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}}(document, 'script', 'twitter-wjs');